मंडी ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) डीसी ने बताया कि शुक्रवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की 8 उड़ाने हुईं। इनमें जिले के बालीचौकी और थुनाग उपमंडल के आपदा प्रभावित गांवों में राशन की 703 किट, 100 तिरपाल तथा दवाइयों और अन्य सामग्री के 27 बक्से पहुंचाए गए।
इनमें बालीचौकी उपमंडल के करथाच में राशन के 214 किट, दवाइयों और अन्य सामग्री के 8 बक्से तथा 25 तिरपाल पहुंचाए गए। कशौड़धार में राशन के 157 किट, दवाइयों और अन्य सामग्री के 10 बक्से तथा 25 तिरपाल तथा ओड़धार में 262 राशन किट, दवाइयों और अन्य सामग्री के 3 बक्से तथा 25 तिरपाल पहुंचाए गए। वहीं, थुनाग उपमंडल के कडौण भाटकीधार में 70 राशन किट, दवाइयों और अन्य सामग्री के 6 बक्से तथा 25 तिरपाल पहुंचाए गए।