Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Breakng
    • चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
    • पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
    • उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
    • बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल‌ जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सिरमौर
      • ऊना
      • चंबा
      • लाहौल स्पीति
      • बिलासपुर
      • मंडी
      • सोलन
      • कुल्लू
      • हमीरपुर
      • किन्नोर
      • कांगड़ा
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • पंजाब
    • आस्था
    • देश
    • हरियाणा
    • राजनैतिक
    Saturday, May 10
    Himachal Varta
    Home»हिमाचल प्रदेश»कांगड़ा»ज्वाली,नगरोटा सूरियां तथा कोटला में सीवरेज सिस्टम पर खर्च होंगे 80 करोड़ रुपए: कृषि मंत्री चंद्र कुमार
    कांगड़ा

    ज्वाली,नगरोटा सूरियां तथा कोटला में सीवरेज सिस्टम पर खर्च होंगे 80 करोड़ रुपए: कृषि मंत्री चंद्र कुमार

    By Himachal VartaAugust 29, 2023
    Facebook WhatsApp
    काँगड़ा ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ )  : कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत कोटला, नगरोटा सूरियां की बस्तियों के अतिरिक्त ज्वाली नगर पंचायत क्षेत्र में मल निकासी सुविधा उपलब्ध करवाने पर लगभग 80 करोड़ रुपए व्यय किये जायेंगे। यह जानकारी उन्होंने आज मंगलवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लुधियाड़ में 75 लाख रुपए से बनने वाले नलकूप का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि लुधियाड़ एवम पलौहड़ा उठाऊ पेयजल योजना पर इस नलकूप के लगने से क्षेत्र के लगभग दो हज़ार लोगों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने इस मौके पर नलकूप खुदाई मशीन का बटन दबा कर विधिवत शुभारंभ किया ।कृषि मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के नगरोटा सूरियां में मल निकासी योजना पर 36 करोड़ 54 लाख, कोटला में 24 करोड जबकि नगर पंचायत क्षेत्र ज्वाली में इस योजना पर 19 करोड़ 58 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए मकड़ाहन, मनारा, कैरियाँ तथा मावा में एक-एक ट्यूबवेल लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के 15 ट्यूबवेलों को पूर्ण रूप से स्वचलित करने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।
    चंद्र कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र का जब भी उन्हें प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है उन्होंने विकास की एक नई इबारत लिखी है। उन्होंने क्षेत्र में करवाये गए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सड़कों तथा पेयजल योजनाओं का जाल बिछाया है। इसके अतिरिक्त कई उपमंडल स्तरीय कार्यालय खोलने के साथ कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान खोले गए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बिजली व पेयजल की समस्या को दूर करने एवम समुचित आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए अतिरिक्त बिजली ट्रांसफार्मर, टयूबवेल व हैंडपम्प लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल एवम समुचित आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए वह वचनबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में हुए विकास का श्रेय केवल कांग्रेस पार्टी की सरकारों को जाता है।
    चंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश में बरसात के दौरान 50 सालों में सबसे बड़ी आपदा घटी है। जिससे निजी तथा सरकारी सम्पति को भारी क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में आपदा से लगभग 100 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बावजूद इसके, राज्य सरकार इस आपदा से लड़ने के लिए लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।
    उन्होंने बताया कि भारी वर्षा से हुए नुकसान का वे स्वयं अधिकारियों के साथ धरातल पर जा कर जायजा ले रहे हैं, ताकि लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार लोगों को फौरी राहत उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त मकान बनाने के लिए भी हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। जो लोग भूस्खलन के दौरान कारण भूमिहीन हो गए हैं उनको मकान बनाने के लिए भूमि भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
    कृषि मंत्री ने सरोल-अप्पर लुधियाड़ सड़क के सुधार कार्य को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्थानीय स्तर पर रखी गई मांगों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का भरोसा दिया।
    उन्होंने इस अवसर पर जनसमस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारिओं को समस्याओं के शीघ्र समाधान व पूरी लग्न से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार के नजदीक उपलब्ध हो सकें। ये रहे मौजूद जिला कोंग्रेस उपाध्यक्ष बशीर मोहम्मद, पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रधान मनमोहन सिंह, ओबीसी जिला संगठन जिला उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया,कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,महामंत्री सुरेंद्र छिंदा, सेवादल प्रधान शिवदेव,कांग्रेस उपाध्यक्ष साहिल गुलेरिया,लुधियाड़ पंचायत प्रधान मीना कुमारी,पलौहड़ा पंचायत के प्रधान रघुवीर भाटिया, कांग्रेस कार्यकर्ता मनु शर्मा, किशोर चंद, महासू राम, जल शक्ति विभाग के एसडीओ पवन कौंडल सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी,पंचायत प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
    Follow on Google News Follow on Facebook
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp


    Demo

    Recent
    • चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
    • पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
    • उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय
    © 2025 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.