कुल्लू ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) देवभूमि कुल्लू के अधिष्ठाता देवता बिजली महादेव ने धार्मिक नगरी मणिकर्ण में शाही स्नान किया। सुबह पौने 6 बजे शुभ बेला पर देवता बिजली महादेव का शाही स्नान करवाया गया। देवता के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भी आस्था की डुबकी लगाई, वहीं देवता वाद्ययंत्रों की धुनों के साथ धार्मिक नगरी गूंज उठी। शाही स्नान के बाद बिजली महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। देव भंडारे के बाद देवता मणिकर्ण से देवालय की ओर रवाना होंगे। पहला पड़ाव जरी में होगा और उसके बाद पहली सिंतबर को बिजली महादेव अपने मंदिर भ्रैण पहुंचेंगे।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5