किन्नौर ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) पंच कैलाशों में से एक किन्नर कैलाश की आधिकारिक यात्रा 31अगस्त देर रात संपन्न हुई। इस वर्ष मौसम के विपरित परिस्थितियों के बाबजूद किन्नर कैलाश के दर्शन के लिए 3072 श्रद्धालु पहुंचे, जिसमें दो विदेशी श्रद्धालुओं ने भी इस पवित्र यात्रा को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। बता दें कि 16 अगस्त से 31 अगस्त तक आधिकारिक रूप से शुरू की गई किन्नर कैलाश यात्रा को अधिकांश श्रद्धालुओं ने दो दिनों की कठिन यात्रा कर पूर्ण की। इस दौरान किन्नौर प्रशासन द्वारा यात्रा को सफल बनाने के लिए पुलिस सहायता के साथ मेडिकल की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। 31 अगस्त को कैलाश दर्शन के लिए निकला आखिरी जत्था दो सितंबर को वापस लोटेगा। मौसम अनुकूल न होने के बावजूद इस वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु किन्नौर पहुंचे। समुद्रतल से करीब 18500 फुट की ऊंचाई पर स्थित शिवलिंग के दर्शन के लिए देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी शिव भगत पहुंचे। हर दिन इस पवित्र यात्रा के लिए 300 ऑनलाइन और 250 ऑफलाइन पंजीकृत हुए। किन्नौर कैलाश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए गणेश पार्क के पास कई टेंट की व्यवस्था की गई थी। तांगलिंग बेस कैंप में लंगर की भी व्यवस्था जारी रही। एसडीएम कल्पा व जिला पर्यटन अधिकारी डा. शशांक गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष किन्नर कैलाश यात्रा में 3072 श्रद्धालुओं ने सफलतापूर्वक अपनी यात्रा पूरी की।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9