ऊना ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) पुलिस की एंटी ड्रग्स ब्यूरो टीम ने बुधवार को लठियाणी में एक मैडीकल स्टोर के मालिक के घर औचक छापेमारी की। इस दौरान टीम ने उसके घर से नशीले पदार्थों की खेप बरामद की। टीम ने चैकिंग के दौरान उसके घर से प्रतिबंधित नशीली 2200 टैबलेट के अलावा 3.96 ग्राम चिट्टा भी पकड़ा है। इस मामले में टीम ने स्टोर के मालिक के खिलाफ बंगाणा पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने उक्त मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लियाजानकारी के अनुसार बुधवार सायं एएनटीएफ एंटी ड्रग्स इंस्पैक्टर सर्वजीत सिंह, पुनीत कुमार, अमित कुमार, अमित कश्यप, ड्रग इंस्पैक्टर रजत शर्मा पर आधारित टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर लठियाणी बाजार में स्थित एक मैडीकल स्टोर के मालिक के घर गांव राजली बन्यालां में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को उसके घर से चिट्टा तथा नशीले कैप्सूल बरामद हुए। इस दौरान एंटी ड्रग्स ब्यूरो टीम इंस्पैक्टर ने स्थानीय पंचायत प्रधान जोगिंद्र शर्मा, वार्ड पंच राकेश कुमार को भी मौके पर बुलाया। बंगाणा पुलिस थाना के एसएचओ रवि पाल शर्मा ने बताया कि पुलिस के एंटी ड्रग्स ब्यूरो टीम ने बुधवार को पुलिस थाना क्षेत्र के लठियाणी में छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति अरुण कुमार निवासी राजली बन्यालां के घर से चिट्टा तथा प्रतिबंधित नशीली दवाइयां पकड़ी हैं। इस मामले में आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5