किन्नौर ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) किन्नौर जिला के यूला कंडा की ऊंचाई समुद्रतल से 12778 फुट है। इस स्थान पर हर वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मान्यताओं के अनुसार महाभारत काल में पांडवों को मिले अज्ञातवास के दौरान उन्होंने कई दिन इस स्थान पर बिताए थे। उसी दौरान उन्होंने इस स्थान पर एक प्राकृतिक झील के बीचोंबीच कृष्ण मंदिर का भी निर्माण किया था। सदियों से आज तक भी यह मंदिर हिंदू धार्मिक आस्था का केंद्र बना हुआ है। धार्मिक आस्था से जुड़े इस पर्व की मान्यता को देखते हुए राज्य सरकार ने भी पिछले करीब एक दशक से इसे जिला स्तरीय पर्व का दर्जा दिया है। भागवेन मंदिर कमेटी यूला के अध्यक्ष दिवान सिंह नेगी ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारी संख्या में लोग मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे हैं। इस वर्ष डीसी किन्नौर ने स्वयं मंदिर दर्शन के दिन पहुंचना था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह नहीं आ पाए, लिहाजा तहसीलदार निचार की मुख्यातिथि के रूप में भेजा।
Breakng
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
Friday, July 4