मंडी ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, मण्डी द्वारा महिला एंव बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज कल्याण भवन के सभागाहर में राष्ट्रीय पोषण माह विषय पर एकीकृत संचार और आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर दिनेश ठाकुर जिला चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने पोषण माह के बारे श्रोताओं को संबोधित करते हुए बताया कि अपने अपने डेली के खाने में संतुलित भोजन का प्रयोग करें और उन्होंने कहा की मिल्ट को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग में लाए। स्वस्थ्य शरीर के लिए संतुलित आहार में विटामिन मिनरल कार्बोहाइड्रेट और पानी का भी संतुलन होना चाहिए ।
जिला बाल विकास अधिकारी, श्रीमती वंदना शर्मा ने की पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में भी विस्तार से बताया।
श्री राकेश यादव हेल्थ एजुकेटर जनरल हॉस्पिटल जिला मंडी ने मैं भी संतुलित भोजन के बारे में विस्तार से बताते हुए उपस्थित स्रोतों से अनुरोध किया कि अपने दैनिक भोजन में मौसमी आहार का प्रयोग करें। 3 से 4 लीटर पानी का भी प्रतिदिन प्रयोग करना चाहिए।
श्री रजनीश जिला कोऑर्डिनेटर आई.सी.डी.एस. विभाग ने मिल्ट अनाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्होंने बताया की मिल्टन आज कौन-कौन से होते हैं और इनका हमारे शरीर पर इस तरह प्रभाव रहता है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पोषाहार पर लघु नाटिकाओ का आयोजन भी किया गया
कार्यक्रम के दौरान रेसिपी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । प्रतियोगिताओं में श्रीमती लता देवी ने प्रथम, श्रीमती सरल शर्मा ने दूसरा, लज्जा देवी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी राजवीर सिंह ने ने उपस्थित सभी का धन्यवाद किया।