Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Breakng
    • चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
    • पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
    • उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
    • बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल‌ जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सिरमौर
      • ऊना
      • चंबा
      • लाहौल स्पीति
      • बिलासपुर
      • मंडी
      • सोलन
      • कुल्लू
      • हमीरपुर
      • किन्नोर
      • कांगड़ा
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • पंजाब
    • आस्था
    • देश
    • हरियाणा
    • राजनैतिक
    Friday, May 9
    Himachal Varta
    Home»हिमाचल प्रदेश»ऊना»विधानसभा क्षेत्र हरोली निर्णायक विकास की ओर अग्रसर, विकास कार्यों में सहयोग दें क्षेत्रवासी -उपमुख्यमंत्री
    ऊना

    विधानसभा क्षेत्र हरोली निर्णायक विकास की ओर अग्रसर, विकास कार्यों में सहयोग दें क्षेत्रवासी -उपमुख्यमंत्री

    By Himachal VartaSeptember 8, 2023
    Facebook WhatsApp
    ऊना,  ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ )    वर्तमान में हरोली विधानसभा क्षेत्र निर्णायक विकास की ओर अग्रसर है तथा यहां पर राष्ट्रीय स्तर की विकास परियोजनाओं के अलावा क्षेत्रवासियों की मूलभूत आवश्यकताओं के लिए सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल तथा सिंचाई के क्षेत्र में बड़ी परियोजनाओं का योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है ताकि क्षेत्र की वर्तमान आवश्यकताओं के अलावा भावी पीढ़ियों के लिए भी इनका लाभ सुनिश्चित किया जा सके। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को 30 करोड़ रूपए के 19 विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास अवसर पर उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए दी।
    जिला ऊना के तीन दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन हरोली विधानसभा क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री ने लगभग 30 करोड रुपए की लागत के 19 विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण किए। उन्होंने 25 करोड़ 31 लाख 50 हजार रुपए की लागत की 8 सिंचाई व 6 पेयजल योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए। उन्होंने पेयजल योजना पंजावर, पंडोगा, बढेड़ा, रोड़ा के अतिरिक्त नवनिर्मित ट्यूबवेल पहाड़ियां (बढेड़ा), लोअर कांगड़, सैंसोवाल, समनाल, हरोली, धुग्गे ( ग्राम पंचायत हीरां), गुरपलाह, बाथू के लोकार्पण तथा पेयजल योजना लालुवाल के स्तरोन्नत कार्यों का शिलान्यास भी किया। उन्होंने ग्राम पंचायत नगनोली में 17 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित राजीव भवन तथा कांगड़ व कुठार बीत में 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले दो बर्षा शालिकाओं के शिलान्यास भी किए।
    इसके अतिरिक्त उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंडोगा में एक करोड़ तीन लाख रुपए की लागत से बनने वाले 6 कमरों के भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरोली में एक करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से बनने वाले आउटडोर स्टेडियम, ग्राम पंचायत गोंदपुर जयचंद में 97 लख रुपए की लागत से बनने वाले बिजनेस प्रमोशन सेंटर की आधारशिला रखी।
    उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक माह की एक तारीख को हरोली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें कोई भी क्षेत्रवासी अपने निजी कार्यों व समस्याओं के विषय में उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। प्रत्येक माह की 2 तारीख को विधानसभा क्षेत्र हरोली में युवा मिलन कार्यक्रम का आयोजन होगा ताकि विकास कार्य में युवाओं की भागीदारी के साथ-साथ युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन किया जा सके। प्रत्येक माह की 8 तारीख हरोली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए निश्चित की गई है जिसके तहत क्षेत्र में विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमि पूजन के अतिरिक्त निर्माणाधीन कार्यों की निगरानी के साथ-साथ उनमें व गुणवत्ता व गतिशीलता भी सुनिश्चित की जाएगी।
    हरोली क्षेत्र की पानी संबंधी आवश्यकताओं के विषय में बोलते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में बड़ी सिंचाई तथा पेयजल योजनाओं के निर्माण के साथ-साथ क्षेत्र में भूमिगत जल को बढ़ाने के लिए 11 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्र में पहले से बनाए गए 122 तालाबों को रिचार्ज करने के लिए 58 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। उन्होंने बताया क्षेत्र में जल भंडारण क्षमता में बढ़ौतरी करने के मकसद से गांव अमराली में 25 लाख लीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक तथा गांव पोलियां में 50 लाख लीटर क्षमता का अंडरग्राउंड टैंक सहित विभिन्न क्षेत्रों में 60 टैंकों का निर्माण किया जा रहा है। क्षेत्र में 15 नलकूपों का निर्माण किया जा रहा है तथा नई पाइपलाइनें बिछाई जा रही हैं जिन पर 32 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रत्येक गांववासी के खेत व घर तक आवश्यकतानुसार जल उपलब्ध करवाना उनकी प्रमुख प्राथमिकता है।
    उप मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा परिवहन विभाग में 13 सौ वीआईपी वाहन नंबरों की नीलामी के माध्यम से 6 करोड रुपए की अतिरिक्त आय अर्जित की गई है। जिला के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुगम दर्शन प्रणाली लागू की गई है जिसके लिए 1100 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है। इस सुविधा के तहत बाबा माई दास सदन से चिंतपूर्णी मंदिर की लिफट तक पांच श्रद्धालुओं को गोल्फ कार्ट के माध्यम से आवाजाही की सुविधा के अलावा लिफ्ट के माध्यम से माता मंदिर में दर्शन करवाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना से 27 दिनों में चिंतपूर्णी मंदिर न्यास मंदिर ट्रस्ट को 40 लाख रुपए की आय हुई है तथा मंदिर की रोजाना आमदनी में 15 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है। इसके अलावा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में भी कोरियर सेवा शुरू की गई है। इसी प्रकार अन्य संसाधनों के द्वारा प्रदेश में आए बढ़ौतरी के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में दी गई 10 गारंटीयों को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है। ओपीएस की बहाली की गारंटी को पूर्ण कर दिया गया है तथा अन्य गारंटीयों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गांव व गरीब का विकास सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है जिसके मध्य नजर प्रदेश में अनेक योजनाओं को अमली जामा पहनाया जा रहा है।
    मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 2 दशक पूर्व जब पहली बार उन्हें हरोली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला उस समय हरोली विधानसभा क्षेत्र जिला में एक पिछड़ा हुआ विधानसभा क्षेत्र के रूप में पहचाना जाता था तथा इस क्षेत्र में कोई भी महाविद्यालय व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नहीं था जबकि वर्तमान में हरोली विधानसभा क्षेत्र में तीन महाविद्यालय तथा दो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कार्यरत हैं। दो दशक पूर्व क्षेत्र में केवल चार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थे जबकि वर्तमान में हरोली विधानसभा क्षेत्र में 33 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कार्यरत हैं। इसके अलावा उनके प्रयासों से क्षेत्र में 135 करोड रुपए की लागत से भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना की गई है जहां पर देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक छात्र-छात्राएं कंप्यूटर शिक्षा से संबंधित शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे बल्क ड्रग पार्क में पेयजल जल उपलब्ध करवाने के लिए 32 करोड रुपए, सड़क निर्माण के लिए 40 करोड रुपए तथा विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए 15 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
    मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देश में सहकारिता आंदोलन की शुरुआत हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पंजावर से स्वर्गीय मियां हीरा सिंह द्वारा शुरू की गई जिसका बाद में देश भर में अनुसरण किया गया। उन्होंने कहा कि गांव बढे़ड़ा में स्थापित हिम कैप्स ला कॉलेज सहकारिता के तहत किया गया एक प्रशंसनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के प्रेरक एवं जन्मदाता स्वर्गीय मियां हीरा सिंह की याद में क्षेत्र में एक भव्य सहकारिता भवन का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है।
    उन्होंने नगनोली में स्थानीय निवासियों की मांग पर राजीव भवन परिसर को पक्का करने के लिए आवश्यक राशि देने तथा गांव नगनोली से जिला मुख्यालय ऊना के लिए एक सीधी बस सेवा शुरू तथा नगनोली में पशु औषधालय आरंभ करने का आश्वासन दिया।
    इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा हरोली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद बिट्टू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के लीगल सैल के अध्यक्ष वीरेंद्र मनकोटिया, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रमोद कुमार, नगनोली पंचायत के प्रधान मेहताब ठाकुर, पंजावर पंचायत की प्रधान नीलम मनकोटिया, बढेड़ा पंचायत की प्रधान नीलम कुमारी, समनाला पंचायत की प्रधान जसबीर कौर, हरोली पंचायत की प्रधान रमन कुमारी, कांगड़ पंचायत की प्रधान नीलम कुमारी, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर जीएस राणा, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर नरेश कुमार धीमान व अधिशासी अभियंता इंजीनियर पुनीत शर्मा, बीडीओ हरोली मुकेश कुमार के अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में स्थानीय वासी भी उपस्थित थे।
    Follow on Google News Follow on Facebook
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp


    Demo

    Recent
    • चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
    • पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
    • उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय
    © 2025 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.