मंडी ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) मंडी जिले के टकोली बैरियर पर अब छह महीने तक काेई टोल टैक्स नहीं लगेगा। केंद्रीय सड़कपरिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने टोल टैक्स न लिए जाने के निर्णय पर अपनी मुहर लगा दी है। टकोली में करीब तीन महीने पहले टोल टैक्स बैरियर शुरु हुआ था। नौ जुलाई को ब्यास नदी में आई बाढ़ से फोरलेन को बड़ी क्षति पहुंची थी।मंडी कीरतपुर मनाली फोरलेन पर मंडी जिले के टकोली बैरियर पर अब छह महीने तक कोई टोल टैक्स नहीं लगेगा। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने टोल टैक्स न लिए जाने के निर्णय पर अपनी मुहर लगा दी है। टकोली में करीब तीन महीने पहले टोल टैक्स बैरियर शुरू हुआ था। नौ जुलाई को ब्यास नदी में आई बाढ़ से फोरलेन को बड़ी क्षति पहुंची थी।टकोली में अब छह माह तक नहीं लगेगा टोल टैक्स जिला दंडाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के अध्यक्ष अरिंदम चौधरी ने 23 सितंबर तक टकोली बैरियर में टोल टैक्स लेने पर रोक लगा दी थी।स्थानीय लोग व वाहन चालक भी मार्ग की हालत में सुधार होने तक टोल टैक्स न लिए जाने की मांग कर रहे थे। एनएचएआई ने इसको लेकर मंत्रालय को पत्र लिखा था। मंत्रालय ने छह माह तक कोई टोल न लेने पर अपनी मुहर लगा दी है।
डोहलू नाला में भी नहीं लिया जा रहो दो महीने से टोल
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10