काँगड़ा ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) हिमाचल में 5जी मोबाइल सर्विस शुरू होने के बाद से ही ठगों ने 5जी सर्विस का झांसा देकर लोगों को ठग रहे हैं।इन दिनों साइबर अपराधी लोगों को सिम अपग्रेड के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं। साइबर ठग सिम को 5जी में अपग्रेड करने का मैसेज भेज कर लोगों से ओटीपी और पिन पासवर्ड मांग रहे हैं। ताजा मामला राजधानी से सटे धामी क्षेत्र का है। यहां पर एक मोबाइल रिटेलर और चार लोगों को इस तरह के मैसेज आए। ठगों ने ओटीपी और पिन पासवर्ड मांगा। हालांकि जागरूकता के चलते यह सभी ठगों के झांसे में नहीं आए। दूरसंचार कंपनियों ने भी लोगों से सावधान रहने की हिदायत दी है। साइबर ठग आए दिन ठगी के नए-नए तरीके इजाद करने में लगे हैं। दरअसल हिमाचल में 5जी मोबाइल सर्विस शुरू होने के बाद से ही ठगों ने 5जी सर्विस का झांसा देकर लोगों को ठग रहे हैं। मोबाइल उपभोक्ता साइबर ठगों की ओर से भेजे लिंक को जैसे की क्लिक कर रहे हैं। मोबाइल पर ओटीपी आता है और ओटीपी डालते ही मोबाइल हैक हो जाता है। लिंक के जरिए साइबर अपराधी न सिर्फ फोन को हैक करते हैं, बल्कि फोन का डेटा भी चोरी कर लेते हैं। इस तरह लोग ठगों के इस जाल में फंसकर 4जी नेटवर्क को 5जी नेटवर्क में बदलने और प्रोसेसिंग के नाम पर लिंक पर जाकर जमा पूंजी गंवा रहे हैं।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11