शिमला ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही एचपीयू के पास कॉलेजों की संख्या बढ़कर 242 हो गई है। इससे पहले एचपीयू के पास सात जिलों के 159 कॉलेज ही थे। कॉलेजों की संख्या बढ़ने के साथ ही एचपीयू की जिम्मेदारी भी पहले से ज्यादा बढ़ गई है। प्रदेश सरकार के कॉलेजों के जिलेवार विभाजन के आदेशों के बाद विवि ने अपने स्तर पर अधिसूचना के जारी कर स्थिति का आंकलन किया है। विवि के प्रति कुलपति प्रो. राजिंद्र वर्मा और विवि के अधिष्ठाता कॉलेज विकास परिषद प्रो. एसएस नारटा ने बताया कि एसपीयू से कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जिले के दो कॉलेजों को मिलाने के बाद अब एचपीयू के पास 242 कॉलेज हो गए हैं। इनमें सरकारी-निजी डिग्री कॉलेजों के अलावा प्रोफेशनल एवं बीएड कॉलेज भी शामिल हैं। अब विवि ताजा आंकड़ों के अनुसार ही नए कॉलेजों का संचालन करेगा। मंडी विवि खुलने के बाद एचपीयू के पास 41 निजी, 68 सरकारी डिग्री कॉलेजों के अलावा 38 बीएड और 12 प्रोफेशनल कॉलेज थे। एचपीयू के पास अब 242 कॉलेजों में 63 निजी, 109 सरकारी डिग्री कॉलेज के अलावा 56 बीएड कॉलेज और 14 प्रोफेशनल कॉलेज हो गए हैं।
Breakng
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
- नाहन अदालत परिसर को बम से उड़ने की धमकी
- बिरोजा फैकट्री के नजदीक बरसाती नाले ने मचाया कहर
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
Wednesday, July 9