लाहौल स्पीति ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य योजनाओं की शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित की जाएगी। केंद्र सरकार के इस अभियान को 13 सितंबर को लांच किया गया है। यह अभियान सेवा पखवाड़े में 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलेगा। जिला लाहुल-स्पीति में भी इस अवधि में यह अभियान चलाया जाएगा। इसे लेकर उपायुक्त सभागार में जिलाधीश राहुल कुमार ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। उन्होंने कहा जिले में ‘आयुष्मान भव’ अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर आवश्यक मार्गदर्शन के साथ ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा केंद्र और राज्य सरकार के सभी स्वास्थ्य योजनाओं का फायदा अंतिम लाभार्थी तक पहुंचे। जिलाधीश राहुल कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सभी स्वास्थ्य योजना का व्यापक विस्तार सुनिश्चित करना है। आयुष्मान सभा और आयुष्मान मेले से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।जिलाधीश राहुल कुमार ने कहा कि आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत लोगों को अंगदान और रक्तदान के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। आयुष्मान भव अभियान के तहत जिले में मेडिकल कैंपों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी के विशेषज्ञ डाक्टर इन कैंपों में जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के लोगों की अलग-अलग बीमारियों की जांच करेंगे। इन कैंपों के लिए अभी समय अवधि निर्धारित की जाएगी। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. रोशन ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में समस्त ग्राम सभाओं, ग्रामीण स्वच्छता और पोषण समितियों, जन आरोग्य समितियों आदि मंचों को माध्यम बनाया जाएगा। दो अक्तूबर को ग्राम सभा का आयोजन व हेल्थ वेलनेस केंद्रों में सामूहिक जांच शिवरों का आयोजन किया जाएगा। जिला चिकित्सा अधिकारी डा. रोशन ने अभियान में उपलब्ध सेवाओं को जिले के अंतिम लाभार्थी तक पहुंचने की रूपरेखा प्रस्तुत की।
Breakng
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
Sunday, May 11