लाहौल स्पीति ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) लाहौल के बरबोग में दो दिवसीय ग्रे घोस्ट एमटीबी साइकलिंग प्रतियोगिता शुरू हुई। शनिवार को प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-14 में शिमला के सहर्ष वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। शिमला के आराध्य वर्मा दूसरे और उत्तराखंड के अश्विन राठौर तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक रवि ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर किया। साइकलिंग प्रतियोगिता में हिमाचल के अलावा असम, मणिपुर, राजस्थान, हरियाणा, उतराखंड, चंडीगढ़ और लद्दाख के 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विधायक ने कहा कि लाहौल-स्पीति में ऐेसी प्रतियोगिता से देश की साइकलिंग प्रतिभा को आगे आने का अवसर मिलेगा। वहीं, युवाओं को जागरूक कर नशे से दूर रहने, स्वास्थ्य के प्रति फिट रहने और पर्यावरण को बचाने का संदेश लोगों तक जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील ने बताया कि प्रतियोगिता में दो कैटेगरी में रेस आयोजित की जा रही है।
Breakng
- प्रदेश की प्रथम न्यूरो इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी लेब नाहन मेडिकल कॉलेज में स्थापित
- गीत व नाटक से लोगों को आपदा के प्रति किया जागरूक
- जिला सिरमौर में 6 अतिरिक्त मतदान केन्द्र बनाए गए- सुमित खिम्टा
- तम्बाकू मुक्त युवा अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग ले सभी-सीएमओ
- नड्डा के खिलाफ टिप्पणी खेदजनक : डा बिंदल
- नाहन के दीक्षित वर्मा का राष्ट्रीय फुटबॉल में चयन,
Tuesday, October 15