सोलन ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) शिमला रेलवे ट्रैक पर 20 सितंबर से दो ट्रेनें चलेंगी। 70 दिन बाद यात्रियों लेकर ट्रेनें हिमाचल की ओर आएंगी। हालांकि ट्रेनें कालका से सोलन तक चलेंगी।विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर 20 सितंबर से दो ट्रेनें चलेंगी। 70 दिन बाद यात्रियों लेकर ट्रेनें हिमाचल की ओर आएंगी। हालांकि ट्रेनें कालका से सोलन तक चलेंगी। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिए हैं। ट्रेनों के आवागमन का समय भी निर्धारित कर दिया है। मालगाड़ी के सफल ट्रायल के बाद बोर्ड ने ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। सोमवार को भी दूसरे दिन कालका से कुमारहट्टी तक मालगाड़ी के जरिये ट्रायल किया गया। यह ट्रायल सफल रहा है। मालगाड़ी के जरिये रेलवे बोर्ड ने कुमारहट्टी रेलवे स्टेशन तक आवश्यक सामान भी पहुंचाया। अब 19 सितंबर को भी ट्रायल किया जाएगा। इससे पहले नैरोगेज रेललाइन पर रेलगाड़ियों का संचालन पहले चरण में कालका से कोटी तक किया गया था। बोर्ड की ओर से सोलन तक ट्रैक को ठीक कर दिया है। इसके बाद अब सोलन से शिमला के बीच निर्माण कार्य शुरू हो गया है। दोनों ट्रेनों की समयसारिणीः कालका से 04506 ट्रेन सुबह 04:30 पर सोलन के लिए चलेगी। ट्रेन करीब 7:15 बजे सोलन पहुंचेगी। यह ट्रेन सोलन से सुबह 9:10 बजे चलकर 11:55 बजे कालका पहुंचेगी। जबकि दूसरी 04516 ट्रेन 12:10 बजे कालका से चलेगी और दोपहर 2:55 बजे सोलन पहुंचेगी। ट्रेन शाम को 05:00 बजे सोलन से चलकर शाम को 7:45 बजे कालका पहुंचेगी।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11