चंबा ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) चम्बा जिले के राख-गुराड़ मार्ग पर एक पिकअप जीप दुर्घाटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों की पहचान राजकुमार (30) पुत्र मान सिंह व अशोक कुमार (32) पुत्र रौनकी निवासी दोनों गांव थल्ली उपतहसील धरवाला जिला चम्बा के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार वीरवार को पिकअप (एचपी 73ए-4245) गुराड़ से राख की तरफ जा रही थी। जब गाड़ी रैन पानी के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में दोनों सवारों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को घटनास्थल से निकालकर कब्जे में ले लिया। चम्बा सदर थाना प्रभारी संजीव चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Breakng
- आम जनमानस और श्रमिकों के हितों पर पांवटा में मंथन
- नाहन में धूमधाम से मनाया भगवान वामन द्वादशी मेला
- नाहन के गांव मंडेरवा में जान जोखिम में डाल स्कूली बच्चों को नदी पार कराते अभिभावक
- प्रदेश सरकार शिक्षा पर पूरे बजट का 17 प्रतिशत बजट कर रही व्यय– रोहित ठाकुर
- सड़क बंद होने से लोग परेशान, बिना चैकअप लौटी मेडिकल जांच टीम
- सिरमौर की 259 पंचायतों में 15 सितंबर को होगी विशेष ग्राम सभा- सुमित खिम्टा
Monday, September 16