नाहन, हिमाचलवार्ता न्यूज़ ( रंजना शर्मा ) 26 सितम्बर से 28 सितम्बर 2023 तक सरांहा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले के दौरान प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आज गुरूवार को सरांहा में कलाकारों के आॅडिशन लिये गये।
एस.डी.एम. एवं सदस्य सचिव राज्य स्तरीय वामनद्वादशी मेला समिति डा. संजीव धीमान ने बताया कि मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए गठित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन सामिति द्वारा कलाकारों के आडिशन लिये गए जिसमें बेहतरीन कलाकारों का चयन किया गया है।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए अभी तक लगभग 130 कलाकारों ने आवेदन किया है। मेले के दौरान अच्छे और स्तरीय कार्यक्रम प्रस्तुत करने के उददेश्य और समय सीमा की दृष्टि से केवल 40-45 कलाकारों को ही अपनी प्रस्तुतियां देने का अवसर दिया जायेगा।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6