शिमला, ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की आध्यक्षता में आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई । इस अवसर पर उन्होंने बैठक में जिला में सड़क दुर्घटनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए परिवहन, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने पुलिस विभाग को नशे में गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाना और ओवर लोडिंग पर अकुंश लगाने के आदेश दिए ताकि सड़क सुरक्षा को कारगर बनाया जा सके और अमूल्य जानों को बचाया जा सके। उपायुक्त ने परिवहन विभाग को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित करने के आदेश दिए और ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने पर बल दिया और संवेदनशील स्थानों पर कै्रश बेैरियर स्थापित करने का आहवान किया जो कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को संवेदनशील स्थानों पर जिला में एम्बुलेन्स तैनात करने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटना के समय तत्काल सहायता प्रदान की जा सके। उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन सड़क दुर्घटना के समय लोगों की मदद करने वाले स्वयंसेवियों को सम्मानित करेगा ताकि अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिल सके। बैठक में परिवहन, लोक निर्माण, स्वास्थ्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Breakng
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
Thursday, May 15