ऊना ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों के साथ पहाड़ी इलाकों में भी खाद का संकट टलेगा। जानकारी के अनुसार प्रदेश में इस समय विभिन्न फसलों की बिजाई का दौर चल रहा है। फसलों की बिजाई में 12-32-12 खाद की आवश्यकता रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए इफको से 2400 टन खाद की खेप मंगवाई है। इसमें 200 टन डीएपी होगी और 2200 टन 12-32-12 खाद रहेगी। इस खाद को किस जिले में किस मात्रा में सप्लाई किया जाना है, इसको लेकर निर्णय होना बाकी है। बताया जा रहा है कि खाद की खेप मालगाड़ी से चंडीगढ़ पहुंचेगी और वहां से विभिन्न जिलों में उसका वितरण किया जाएगा। ध्यान रहे कि ऊना में इस समय आलू सहित हरी सब्जियों की बिजाई का दौर चल रहा है। डेढ़ माह बाद प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गेहूं की बिजाई भी शुरू होगी। इफको ने इसके लिए अभी से प्रबंध कर लिया है। इससे पहले प्रदेश में यूरिया खाद की खेप भी वितरित हुई है। दानेदार के साथ तरल खाद के इस्तेमाल पर जोर
प्रदेश में इफको की ओर से दानेदार खाद के साथ तरल खाद का इस्तेमाल करने पर जोर दिया जा रहा है। किसानों के लिए लगातार जागरुकता शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें उन्हें फसलों पर नैनो यूरिया व डीएपी का छिड़काव करने की सलाह दी जा रही। तरल खाद का इस्तेमाल अधिक बढ़ाने के लिए दानेदार खाद की आपूर्ति को भी 30 प्रतिशत तक कम किया जा रहा है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5