ऊना ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों के साथ पहाड़ी इलाकों में भी खाद का संकट टलेगा। जानकारी के अनुसार प्रदेश में इस समय विभिन्न फसलों की बिजाई का दौर चल रहा है। फसलों की बिजाई में 12-32-12 खाद की आवश्यकता रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए इफको से 2400 टन खाद की खेप मंगवाई है। इसमें 200 टन डीएपी होगी और 2200 टन 12-32-12 खाद रहेगी। इस खाद को किस जिले में किस मात्रा में सप्लाई किया जाना है, इसको लेकर निर्णय होना बाकी है। बताया जा रहा है कि खाद की खेप मालगाड़ी से चंडीगढ़ पहुंचेगी और वहां से विभिन्न जिलों में उसका वितरण किया जाएगा। ध्यान रहे कि ऊना में इस समय आलू सहित हरी सब्जियों की बिजाई का दौर चल रहा है। डेढ़ माह बाद प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गेहूं की बिजाई भी शुरू होगी। इफको ने इसके लिए अभी से प्रबंध कर लिया है। इससे पहले प्रदेश में यूरिया खाद की खेप भी वितरित हुई है। दानेदार के साथ तरल खाद के इस्तेमाल पर जोर
प्रदेश में इफको की ओर से दानेदार खाद के साथ तरल खाद का इस्तेमाल करने पर जोर दिया जा रहा है। किसानों के लिए लगातार जागरुकता शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें उन्हें फसलों पर नैनो यूरिया व डीएपी का छिड़काव करने की सलाह दी जा रही। तरल खाद का इस्तेमाल अधिक बढ़ाने के लिए दानेदार खाद की आपूर्ति को भी 30 प्रतिशत तक कम किया जा रहा है।
Breakng
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
- उद्योग के जीएम ने की आत्महत्या, कर्ज बना वजह!
Sunday, June 29