ऊना, ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) मैसर्ज़ प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रिज़ यूनिट-2 बाथड़ी द्वारा 30 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कम्पनी परिसर में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में फिटर, ड्रिल मैन, मशीनिस्ट, टर्नर, सीएनसी, ओपीटी व वीएमसी के पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं और आईटीआई के साथ-साथ चार से पांच साल का अनुभव निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साईज़ फोटो, मूल प्रमाण पत्र व अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क किया जा सकता है।28 सितम्बर को एस्कॉन इंडस्ट्री परिसर में ही आयोजित होगा साक्षात्कार इसके अतिरिक्त मैसर्ज़ एस्कॉन इंडस्ट्री बेला बाथड़ी द्वारा इलैक्ट्रिशियन के एक पद और सुपरवाइज़र व लैब सहायक के दो पदों हेतू आयोजित होने वाला साक्षात्कार भी 28 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कम्पनी के ही परिसर में आयोजित किया जाएगा।
Breakng
- उपाध्यक्ष विधानसभा ने किया लगभग 40 लाख से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला के 5 कमरों का उदघाटन
- पर्यावरण संरक्षण एवं योग से ही की जा सकती है स्वास्थ्य की रक्षा : डॉ. जसप्रीत कौर
- पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में अनियमितता बरती गई इसे तुरंत निरस्त किया जाए : प्रताप सिंह रावत
- कानसर स्कूल में पारंपरिक व्यंजनों की महक में बच्चों ने सजाई खाद्य प्रदर्शनी
- जिला सिरमौर में राजस्व लोक अदालत का सफलतापूर्वक किया जा रहा आयोजन
- विधानसभा उपाध्यक्ष 21 व 22 जून को सिरमौर प्रवास पर रहेंगे
Saturday, June 21