ऊना ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन(आईओसी)के निर्देशानुसार एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए नए नियम लागू कर दिए गए हैं। अब गैस सिलिंडर की डिलीवरी लेने से पहले आपका मोबाइल फोन ऑन होना चाहिए। इसके साथ ग्राहक को एक नया यूनिक नंबर डिलीवरी बॉय को देना होगा। कमल गैस एजेंसी ऊना के प्रबंधक बलबीर सिंह ने बताया कि अब उपभोक्ताओं को सिलिंडर प्राप्त करते समय डीएसी (डिलीवरी ऑथेंटिकेटर कोड ) नंबर देना अनिवार्य कर दिया है। यह कदम सिलिंडर की कालाबाजारी को रोकने के लिए उठाया गया है। अक्सर कालाबाजारी के लिए लोग जिनके सिलिंडर कम इस्तेमाल होते हैं, उनके नाम पर बुकिंग करते हैं। इस सत्यापन प्रक्रिया के आने से अब कालाबाजारी पर रोक लगेगी। बलवीर सिंह ने कहा कि चार नंबर का डीएसी कोड उपभोक्ता के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आएगा। अगर कोई उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो गैस एजेंसी में आकर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने अपने कार्य क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि डिलीवरी के समय डिलीवरी बॉय को डीएसी नंबर जरूर दें।
Breakng
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
Friday, July 4