मंडी ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) सहायक आयुक्त मंडी कुलदीप सिंह पटियाल ने बताया कि 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर मंडी शहर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जिसमें गणमान्य व्यक्ति, राजनैतिक दलों के नेता, अधिकारीगण, स्वतंत्रता सेनानी, धार्मिक संस्थाएं व शिक्षण संस्थानों के बच्चे प्रातः 6 बजे सेरी मंच पर इकट्ठा होंगे तथा भजन मंडलियों सहित समखेतर, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बालकरूपी मन्दिर, चौबाटा बाजार से होकर भगवान मोहल्ला व सनातन धर्मसभा से होकर पोस्ट ऑफिस होते हुए संकन गार्डन कॉम्प्लेक्स की परिक्रमा करके गांधी चौक में इकट्ठा होंगे जहां पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं अर्पित करेंगे।
प्रभातफेरी के उपरांत गांधी भवन में सर्वधर्म प्रार्थना व कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। नव ज्योति कला मंच मंडी के कलाकार गांधी जयंती के अवसर पर प्रभातफेरी और सर्वधर्म प्रार्थना में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
सहायक आयुक्त ने शहरवासियों से गांधी जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी में शामिल होने का भी आग्रह किया।