मण्डी, ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) विजडम एजुकेशन सोसाइटी के सान्निध्य में विजय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट ने आज 18वाँ स्थापना दिवस “उदभव 2023”, बहुत ही हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस उपलक्ष पर विधायक धर्मपुर चंद्रशेखर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विजय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट्स के प्रबंधक गौरव मरवाह व प्रधानाचार्या डॉ दीप्ति एवं विजडम एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा कविता मारवाह ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी व समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर चंद्ररशेखर ने अपने सम्बोधन में उत्तम शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की आज समाज शिक्षा के कारण ही बदलाव की ओर अग्रसर है तथा शिक्षा से ही गुणात्मक परिवर्तन आता है। इस उपलक्ष पर संस्थान में अध्ययनरत प्रशिक्षुओं ने विभिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम की सोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के मनोरंजक कार्यक्रमों की सराहना की तथा सत्र 2022 -2023 के मेधावी छात्र-छात्रों को पारितोषिक वितरित कर सम्मानित किया। पारितोषिक पाने वालों में बी.एड सत्र 2021-23 गगनदीप कौर, आंचल, उमेश कुमार, कुशाल वर्मा, श्रेया जसवाल, शिवांश गुप्ता, विकी ठाकुर, मोनिका राणा, भारती शर्मा, संजीव कुमार, मनीषा और डी एल एड सत्र 2021-2023 यामिनी ,शिखा ,मोनिका शर्मा और बी सी ए सत्र 2020-23 रीना और पीजीडीसीए सत्र 2022-23 श्रेया शामिल रही।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9