शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)धर्मशाला में 120 करोड़ का कन्वेंशन सेंटर भी पहले चरण में ही प्रस्तावित किया गया है। इसी तरह सात अन्य स्थानों पर भी हिमाचल में ही इस प्रोजेक्ट के तहत काम होंगे। इन कार्यों के लिए नियम एवं शर्तें एशियन डिवेलपमेंट बैंक अलग से भी अप्रूव करेगा। पर्यटन विभाग अब पहले चरण की डीपीआर बनाने में जुट गया है। पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार ने बताया कि बिड डॉक्यूमेंट मंजूर होने के बाद अब प्रोजेक्ट अगले फेज में चला गया है और इसमें समयबद्ध काम करने की कोशिश की जाएगी। गौरतलब है कि करीब 2300 करोड़ के इस प्रोजेक्ट की फंडिंग को लेकर हिमाचल और भारत सरकार के बीच लंबे समय से जद्दोजहद चलती रही है। वित्त मंत्रालय के तहत डिपाटर्मेंट ऑफ इकोनामिक अफेयर्स से इस प्रोजेक्ट को निकालने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है। पूर्व जयराम सरकार के समय, क्योंकि टूरिज्म के अलावा बागबानी जैसे कई विभागों से भी प्रोजेक्ट गए थे, इसलिए प्राथमिकता सूची बदलनी पड़ी थी। अब पहले चरण का बिड डॉक्यूमेंट मंजूर होने के बाद इस प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने की उम्मीद बढ़ गई है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9