सोलन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)सोलन शहर के साथ लगते सुबाथू-देलगी सड़क पर एक पिकअप गाड़ी पलट गई। हादसे में 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की दो सोलन पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकी शव को कब्जे में लिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया । जानकारी के अनुसार सुबाथू से देलगी सड़क पर गांव नहलोगी डाकघर देवठी ग्राम पंचायत रणों के पास एक पिकअप (HP-64A-7134) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में चालक पंकज कुमार के अलावा कुमारी दीक्षा और कुमारी आरती सवार थीं।हादसे में कुमारी दीक्षा (22) निवासी गांव दालसा, आनी कुल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो के गंभीर चोटें आईं हैं। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Sunday, July 6