चंबा ( हिमाचल वार्ता न्यूज) जिले के 35 आंगनबाड़ी केंद्रों को अपने भवन मिलेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। इन भवनों का निर्माण मनरेगा के तहत होगा। ब्लॉक कार्यालयों की ओर से इन भवनों का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक भवन के निर्माण पर बारह लाख रुपये की राशि खर्च होगी। भवनों को आधुनिक तरीके से निर्मित किया जाएगा।साथ ही नौनिहालों के लिए सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाएगा। विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों के निर्माण का मकसद निजी भवनों में चल रहे केंद्रों से छुटकारा दिलाना है, जिससे नौनिहालों को सरकारी भवन में बेहतर आधारभूत ढांचा पढ़ाई के लिए मिल सके।12 लाख रुपये की राशि से बनने वाले इन भवनों में आठ लाख की राशि मनरेगा कन्जर्वेंस, दो लाख की राशि महिला एवं बाल विकास विभाग और शेष दो लाख रुपये 15वें वित्तायोग के तहत मिलेंगे। गौरतलब है कि जिला चंबा में 1495 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनमें महज 350 के पास ही सरकारी भवन हैं, जबकि शेष भवन निजी भवनों में चल रहे हैं। अब 35 भवनों को स्वीकृति मिलने से सरकारी भवनों में चलने वाले केंद्रों का आंकड़ा बढ़ जाएगा। इससे नौनिहालों को काफी सुविधा मिलेगी।महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 35 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। कहा कि 12 लाख रुपये की राशि प्रत्येक आंगनबाड़ी भवन के निर्माण पर खर्च की जाएगी।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9