कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज) जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने वन विभाग और निजी भूमि में उगाई भांग के खेतों में रेड की। इस दौरान जहां पुलिस ने जहां 2 लाख से ऊपर भांग के पौधे बरामद किए। भांग की मलाई करते हुए पुलिस ने 34 लोगों को मौके पर धर दबोच लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ सदर थाना कुल्लू में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार डीआईजी मंडी रेंज मधुसूदन की अगवाई में कुल्लू पुलिस की टीम ने मणिकर्ण घाटी के दुर्गम क्षेत्रों में दबिश दी। टीम में एएसपी कुल्लू, डीएसपी कुल्लू, डीएसपी मनाली भी मौजूद थे। इस दौरान विभिन्न जगहों पर भांग की खेती पाई गई। छह केस कुल्लू थाने में दर्ज किए गए हैं, वहीं पुलिस ने 5 किलो 19 ग्राम चरस बरामद की है, जबकि 110 किलो 572 ग्राम भांग का बीज भी मौके पर बरामद किया है।
Breakng
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
Monday, July 7