नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर में जहां सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में पहला हिमपात बीते कल दर्ज हुआ। वहीं सोमवार की सुबह 8:10 के बाद आसमान घने बादलों से घिर गया। ऐसा लग रहा था जैसे की सुबह ही अंधेरा छा गया हो। देखते ही देखते कुछ ही देर बाद झमाझम मेघ बरसाने भी शुरू हो गए। तेज हवा और बारिश ने आम जनजीवन को एक बार फिर से प्रभावित कर दिया है।सुबह के समय जहां लोग और बच्चे स्कूल और दफ्तर में जाने के लिए तैयारी कर रहे थे वही बारिश के बाद छाता और बरसाती लेकर सड़कों पर खड़े नजर आए। लगातार पड़ रही बारिश ऊंची चूड़धार और साथ लगती पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी के चलते पूरा सिरमौर शीत लहर की चपेट में भी आ गया है। सिरमौर के ऊपरी क्षेत्र में लोग स्वेटर और कोट पहने हुए नजर आए। अचानक आए मौसम के बदलाव के चलते सर्दियों भी शुरू हो गई है।मौसम विभाग के अनुसार जारी येलो अलर्ट के अनुसार 18 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने की बात कही गई है। जिला सिरमौर में जहां सुबह 18 डिग्री सेल्सियस मौसम का तापमान था। वहीं कुछ देर बाद बारिश के चलते तापमान 15 डिग्री सेल्सियस भी दर्ज किया गया। लगातार जारी बारिश के चलते फिलहाल जिला सिरमौर की सभी सड़के और नेशनल हाईवे आवाज आई के लिए पूरी तरह से सुचारू बने हुए थे।
Breakng
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
Tuesday, July 8