नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- शारदीय नवरात्रों के दूसरे दिन प्रमुख शक्तिपीठ मां बाला सुंदरी के दरबार में बारिश और तूफान के बावजूद शाम 3:00 तक 10,000 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। हालांकि नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं की संख्या 1 लाख के लगभग पहुंच गई थी। मगर आज दूसरे दिन बारिश, अंधड़ और शीतलहर ने श्रद्धा को काफी प्रभावित किया।हालांकि बारिश के बावजूद तमाम प्रशासनिक व्यवस्थाएं चाक चौबंद रही। बावजूद इसके श्रद्धालु अपनी बारी के लिए कतारो में लग रहे। मां बाला सुंदरी के दरबार में दूसरे दिन शक्ति स्वरूपा ब्रह्मचारिणी के रूप में मां की पूजा की गई। बारिश के रुकने के इंतजार में भारी संख्या में आए श्रद्धालु धर्मशाला सराय आदि में रुके रहे।सुबह 8:30 से शुरू हुई बारिश शाम के 3:00 बजे तक जारी थी। वहीं नाहन शहर के शक्तिपीठ मां काली स्थान मंदिर में भी सुबह के समय श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। हालांकि चढ़ावा कितना चढ़ा है इसको लेकर खबर लिखे जाने तक काउंटिंग चल रही थी मगर मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक विजय पाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि 3:00 बजे तक 10 हजार के लगभग श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में माथा टेका है।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3