सोलन ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने सोलन ज़िला के सभी निवासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।उपायुक्त ने विजयदशमी पर्व की पूर्व संध्या पर प्रेषित अपने शुभकामना संदेश में कहा कि दशहरा का पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं स्वास्थ्य का कारक बने।मनमोहन शर्मा ने कहा कि यह पर्व हम सभी को बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देता है और हम सभी को यह स्मरण रखना होगा कि अच्छाई सदैव विजयी होती है।उन्होंने कहा कि विजयदशमी के पर्व के अवसर पर सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर ऐतिहासिक ठोडो मैदान में दिन में 02.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक दंगल का आयोजन होगा। रावण दहन का समय सांय 05.40 बजे तक निर्धारित किया गया है।उन्होंने शहर वासियों से आग्रह किया कि विजयदशमी पर्व के अवसर पर ठोडो मैदान में आयोजित समारोह में पहुंचकर समारोह का आनंद उठाएं और कार्यक्रम की शोभा बढाएं।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10