नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में सीबीएसई क्लस्टर 16 वालीबॉल अंडर 19 छात्र प्रतियोगिता की मेजबानी करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 25 से 28 अक्टूबर तक अरिहंत स्कूल के प्रांगण में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के 45 से भी अधिक विद्यालय हिस्सा लेने जा रहे है। लगभग 600 प्रतिभागी खिलाड़ी इस खेल प्रतियोगिता में अपना हुनर प्रदर्शित करेंगे। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक एवं प्रधानाचार्या दविंदर साहनी ने बताया कि न केवल अरिहंत इ. स्कूल के लिए बल्कि ये पूरे सूबे के लिए गर्व की बात है कि सीबीएसई की ओर से अरिहंत को इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। विद्यालय की प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन अनिल जैन और जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने बताया कि आगामी कार्यक्रम के लिए विद्यालय में तैयारियां चल रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता छात्रों में सहयोग व प्रतियोगिता की भावना को विकसित करती है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6