नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- बस अड्डा बाजार संगड़ाह में दो निजी बस ऑपरेटर में हुई मारपीट के चलते यात्रियों को करीब एक घंटा परेशानी झेलनी पड़ी। एक ही रूट पर जाने वाली मीनू कोच व राहुल कोच नामक बस के चालक परिचालकों में टाइमिंग को लेकर बाद दोपहर करीब पौने दो से पौने 3 बजे तक झगड़ा चलता रहा हालांकि हाथापाई मुश्किल से 5 मिनट तक हुई होगी। मारपीट के दौरान एक बस ड्राइवर ने हमले के लिए लोहे की राड निकाली, जिसे घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों अथवा तमाशबीनों ने उससे छीन लिया। झगड़ा पुलिस सहायता कक्ष के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ और एक स्थानीय दुकानदार द्वारा फोन किए जाने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पंहुची। एएसआई कंवर सिंह ने बताया कि दोनों में समझौता होने व किसी भी पक्ष द्वारा शिकायत दर्ज न करवाए जाने के चलते एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। गौरतलब है कि संगड़ाह में परिवहन निगम द्वारा बसों की संयुक्त समय सारिणी को करीब 10 साल से अपडेट नहीं किया गया है और न ही यहां 4 साल पहले बजट स्वीकृत होने के बावजूद बस अड्डा भवन का निर्माण जमीनी विवाद के चलते शुरू हो सका। संगड़ाह में राजगढ़ से आने वाली सोलन डीपी की दोनों बसें जहां तय समय से देरी से पहुंचती है, वहीं गत सप्ताह से इनमें से 1 बस 10 किलोमीटर पहले पालर तक ही आ रही है। करीब एक लाख की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में बसों की भारी कमी व चालक परिचालकों की मनमानी से यात्रियों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ती है।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Friday, July 4