मण्डी ( हिमाचल वार्ता न्यूज)कांग्रेस पार्टी ने झूठ बोलकर प्रदेश में सरकार बनाई है और अब झूठ का ही सहारा लेकर आगे सरकार चलाना चाहती है। मुख्यमंत्री हर रोज नया झूठ बोलते हैं। ये ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। अब तो हमारे सवाल उठाने से ही वे असहज हो रहे हैं। विपक्ष का काम सरकार के कामकाज को लेकर जनता के बीच अपनी बात रखना होता है, लेकिन लगता है कि मुख्यमंत्री को हमारा जनता के बीच बात करना भी अखर रहा है। वह जहां भी जा रहे हैं, वहां मुझे सभी मंचों से याद किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने सराज विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान सराज के थाची में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस सरकार की नींव ही झूठ का सहारा लेकर रखी गई हो, वो ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। पूरे प्रदेश में जनता के बीच एक अविश्वास का वातावरण बना हुआ है।कांग्रेस ने माताओं-बहनों को ठगने का काम किया जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता पाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए देने की गारंटी दी थी, लेकिन अभी तक इस गारंटी पर कोई भी काम नहीं किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्ता में आते ही हमारे खोले संस्थानों को बंद करने का काम इस सरकार ने किया है। मेरे से पहले भी वीरभद्र सिंह और धूमल की सरकारें रहीं। उन्होंने कभी एक दूसरे के संस्थान तो बंद नहीं किए। व्यवस्था परिवर्तन का नारा देकर ये सरकार सिफऱ् जनता की आंख में धूल झोंक कर अपने मित्रों का भला कर रही है। आने वाले समय में कई खुलासे होंगे।
Breakng
- विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
- डाक्टर भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए पर उन के योगदान पर प्रकाश डाला गया।
- मैसर्ज ए.जे. इन्फ्रास्ट्रक्चर, कालाअम्ब में भरे जायंगे 34 पद
- आईआईएम को दी लैंड शॉर्ट फाॅल सरकार के लिए बनी आफत
- चूड़धार चोटी पर पहली बार लैंडिंग हुआ हेलीकॉप्टर
- रेणुका मेले में उद्योग विभाग की प्रदर्शनी रही प्रथम
Friday, December 1