मण्डी ( हिमाचल वार्ता न्यूज)कांग्रेस पार्टी ने झूठ बोलकर प्रदेश में सरकार बनाई है और अब झूठ का ही सहारा लेकर आगे सरकार चलाना चाहती है। मुख्यमंत्री हर रोज नया झूठ बोलते हैं। ये ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। अब तो हमारे सवाल उठाने से ही वे असहज हो रहे हैं। विपक्ष का काम सरकार के कामकाज को लेकर जनता के बीच अपनी बात रखना होता है, लेकिन लगता है कि मुख्यमंत्री को हमारा जनता के बीच बात करना भी अखर रहा है। वह जहां भी जा रहे हैं, वहां मुझे सभी मंचों से याद किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने सराज विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान सराज के थाची में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस सरकार की नींव ही झूठ का सहारा लेकर रखी गई हो, वो ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। पूरे प्रदेश में जनता के बीच एक अविश्वास का वातावरण बना हुआ है।कांग्रेस ने माताओं-बहनों को ठगने का काम किया जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता पाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए देने की गारंटी दी थी, लेकिन अभी तक इस गारंटी पर कोई भी काम नहीं किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्ता में आते ही हमारे खोले संस्थानों को बंद करने का काम इस सरकार ने किया है। मेरे से पहले भी वीरभद्र सिंह और धूमल की सरकारें रहीं। उन्होंने कभी एक दूसरे के संस्थान तो बंद नहीं किए। व्यवस्था परिवर्तन का नारा देकर ये सरकार सिफऱ् जनता की आंख में धूल झोंक कर अपने मित्रों का भला कर रही है। आने वाले समय में कई खुलासे होंगे।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3