कांगड़ा ( हिमाचल वार्ता न्यूज)भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने शुक्रवार को भाजपा संगठनात्मक जिला नूरपुर के कार्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और प्रदेश में आई आपदा को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार पर सहयोग न करने के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और प्रदेश सरकार का ही उत्तरदायित्व बनता है कि वह प्रदेश को संभाले, लेकिऩ प्रदेश सरकार इस मामले में पूरी तरह फेल हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार की हरसंभव मदद की है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि प्रदेश सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार है और उचित समय पर पार्टी अपने प्रत्याशियों का चयन कर उन्हें मैदान में उतारेगी और न केवल प्रदेश की चारों सीटों पर बल्कि पूरे देश भारी बहुमत के साथ जीत अर्जित करेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने जसूर में कहा कि चुनावों से पहले कांग्रेस ने महिलाओं से वादा किया था कि सरकार बनने के एक माह बाद ही उनके खाते में 1500 रुपए हर माह दिए जाएंगे, जिसके लिए फार्म भी भरवाए गए, लेकिन आजतक महिलाओं को 1500 रुपए नहीं मिल पाए हैं। इससे महिलाएं अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही हैं।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9