नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– दिव्यांग कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सचिवालय में विभिन्न विभागों के मंत्रियों से मुलाकात की और उन्हें दिव्यांगो का मांगपत्र सौंपा । संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नेगी और महासचिव सुरेन्द्र कुमार ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि दिव्यांगो की कई मांगे ऐसी है जो वर्षों से लंबित हैं और जिसको पूरा करवाने हेतू उन्होंने राज्य के विभिन्न विभागों के मंत्रियों को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में दिव्यांग बस पास को राज्य से बाहर मान्य करने, दिव्यांग कोटे के रिक्त सभी पदों को शीघ्र भरने, दिव्यांग कर्मचारियों को पद्दोनती में आरक्षण देने व उनकी सेवानिवृति आयु साठ वर्ष करने, पंचायत चुनाव में महिलाओं व अन्य आरक्षित श्रेणियों की तर्ज पर उन्हें आरक्षण देने, व्हील चेयर दिव्यांगो को स्कूटी प्रदान करने, दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को अविलंब प्रभावी ढंग से लागू करने, सचिवालय में यूडीआईडी कार्ड पर ही प्रवेश देने, बेरोजगार दिव्यांगो को बीपीएल श्रेणी में लाने और पैंशन को बढ़ाने जैसी मांगे शामिल है । पदाधिकारियों ने राजस्व, बागवानी एवम जनजातीय विकास मंत्री श्री जगत सिंह नेगी और शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर से मुलाकात करके उन्हें दिव्यांगो का मांगपत्र सौंपकर मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है । साथ ही उन्होने माननीय मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री के कार्यालय में भी उक्त मांगपत्र सौंपा ।पदाधिकारियों के इस डेलिगेशन में अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नेगी, महासचिव सुरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मूंगेलाल, संयुक्त सचिव बेलीराम, प्रैस सचिव सीताराम नेगी और कार्यकारिणी के अन्य सदस्य शामिल थे । संघ को उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगी ।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Wednesday, July 2