पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– पांवटा साहिब स्थित नारीवाला की एक निजी कंपनी में कार्यरत दो प्रवासी मजदूरों की काम से लौटते वक्त एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक टिप्पर से मजदूरों को टक्कर लगी।पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दोनों निजी कंपनी में काम कर घर लौट रहे थे, तभी अचानक रास्ते में तेज रफ्तार टिप्पर की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे में दोनों घायलों आनन-फानन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया, जहां पर तैनात डाक्टर अंकुर धीमान ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल युवकों की पहचान विष्णु प्रताप सिंह एवं दूसरे की पहचान रितेश के रूप में हुई है।दोनों की उम्र 40 के लगभग बताई जा रही है। वे उत्तर प्रदेश गाजीपुर के रहने वाले थे। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोनों की एक सडक़ हादसे में मौत हुई है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा गया है। जहां पर शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Breakng
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
Tuesday, July 8