नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- पांवटा साहिब के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 26 अक्टूबर से चल रहे राज्य स्तरीय अंडर-14 गर्ल्स टूर्नामेंट का आज समापन हुआ। इस अवसर पर उद्योगपति अरुण गोयल ने विजेता खिलाड़ी को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह कन्या स्कूल को एडॉप्ट करेंगे। साथ ही उन्होंने खेल प्रेमियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य को कामना की।
यह आयोजन 26 अक्टूबर से लेकर रविवार 29 अक्टूबर तक किया गया जिसमें 12 जिलों की 492 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह में तिरुपति ग्रुप के निदेशक अरुण गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि तथा गेस्ट ऑफ ऑनर रेणुका प्रिंटर्स के एमडी जगदीश तोमर ने विजेता और उपविजेता टीमों को इनाम देकर सम्मानित करेंगे।
इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में सिरमौर विजेता रहा , जबकि दूसरे स्थान पर चंबा और तीसरे स्थान पर शिमला रहा। कबड्डी में भी सिरमौर विजेता रहा , जबकि शिमला दूसरे और ऊना तीसरे नंबर पर रहा। खो खो मंडी विजेता रहा जबकि दूसरे स्थान पर हमीरपुर और तीसरे स्थान पर सिरमौर रहा। बैडमिंटन में शिमला विजेता रहा जबकि दूसरे नंबर पर बिलासपुर और तीसरे नंबर पर मंडी रहा।