शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)आईजीएमसी से अब न्यूरोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक चमियाणा जल्द शिफ्ट होंगे। इसको लेकर अब विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। मरीजों को अब चमियाणा में ही न्यूरोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी का उपचार करवाना होगा। अभी चमियाणा में जिस जगह पर सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बना है, वहां पर सडक़ का कार्य अब लगभग पूरा होने जा रहा है। ऐसे में अब न्यूरोलॉजी की ओपीडी यहां पर लगनी शुरू हो जाएगी। आईजीएमसी न्यूरोलॉजी का स्टाफ भी यहीं पर डयूटी करेगा। वहीं प्लास्टिक सर्जरी के डाक्टर भी सारे चमियाणा में ही बैठेंगे। इसके अलावा आईजीएमसी से अन्य कुछ ओपीडी शिफ्ट होनी है, लेकिन अभी प्रशासन धीरे धीरे ओपीडी को शिफ्ट करने जा रहा है। वर्तमान में न्यूरोलॉजी विभाग चमियाणा में शिफ्ट हो चुका है।ऐसे में यहां पर ओपीडी भी लगती है। चमियाणा में जैसे ही सारी सुविधा शुरू हो जाएगी तो आईजीएमसी में भीड़ कम हो जाएगी, क्योंकि अब आधा स्टाफ भी चमियाणा में बैठेगा और मरीज भी डाक्टर से चौकअप करवाने चमियाणा ही जाएंगे। इन दिनों आईजीएमसी की हालत कुछ इस तरह से बनी है कि यहां पर ओपीडी में गुजरने की भी जगह नहीं होती है। ऐसे में मरीजों को धक्के खाने को मजबूर होना पड़ता है। आईजीएमसी से चमियाणा दूर जरूर है, लेकिन यहां पर सुविधा अच्छी मिलेगी। अब शीघ्र ही यहां पर पूरे स्टाफ की भी तैनाति होगी और मरीजों को भी फिर चमियाणा ही भेजा जाएगा।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3