शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)शिमला के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार हिमालयन पब्लिक स्कूल नेरवा में 22वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह (हिम उत्सव) धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमुख विज्ञापन कंपनी ग्लोबल नेटवर्क के एमडी एवं प्रतिष्ठित वैश्विक एनजीओ रोटरी इंटरनेशनल के सामुदायिक सेवा निदेशक प्रदीप सिसोदिया मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने द्वीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इसके उपरांत छात्रों ने सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से पूरे भारतवर्ष की संस्कृति की झलकियां पेश कर अनेकता में एकता का संदेश दिया।छात्रों द्वारा पेश पहाड़ी नाटियों ओरो दे मेरो डंगरो, ओ भाटो री बलुए आदि पर पूरा पांडाल झूम उठा। इसके आलावा हरियाणवी गाने बलम मेरा गोरा चिट्टा पर नृत्य, बंगाली, डोगरी, कांगड़ी, चंबियाली, पंजाबी, किन्नौरी व लिल्लीपुट डांस ने भी खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर छात्रों ने आओ मेरे दोस्तो अपनाएं योगा प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग अपनाने का संदेश दिया। छात्रों द्वारा पेश एकांकी के माध्यम से एक तरफ नशे पर चोट की गई तो दूसरी तरफ सबसे बड़ी वैश्विक समस्या बन चुके आतंकवाद पर शानदार प्रस्तुति ने जमकर तालियां बटोरी। इसके आलावा किसानों को श्रद्धांजलि, देशभक्ति, स्वच्छता आदि अनेक विषयों पर पेश किए गए एकांकी नाटकों ने कभी माहौल को गमगीन तो कभी रोमांटिक बना डाला। स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश रंटा ने स्कूल की वर्ष भर की उपलब्धियां एवं सफलताएं मुख्यातिथि, अभिभावकों एवं दर्शकों के समक्ष रखी। मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया एवं उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Friday, July 4