हमीरपुर ( हिमाचल वार्ता न्यूज)पर्यटन विभाग द्वारा जिला प्रशासन हमीरपुर और दि इंडियन राफ्टिंग फेडरेशन के सहयोग से नादौन में 3 से 5 नवंबर तक आयोजित की जा रही एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के दौरान शनिवार सुबह मिक्सड मैराथन स्पर्धा का आयोजन किया गया। शनिवार सुबह उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने ब्यास नदी के घाट पर प्रतिभागी टीमों की राफ्ट्स को हरी झंडी दिखाकर मिक्सड मैराथन स्पर्धा का शुभारंभ किया। इस दौरान एसडीएम अपराजिता चंदेल, पर्यटन विभाग के जिला प्रभारी रवि धीमान, बीडीओ निशांत शर्मा, तहसीलदार अनुजा शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व बाल स्कूल नादौन तथा मोनाल स्कूल नादौन के बच्चों ने उपायुक्त का स्वागत किया। उन्होंने भी बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई।जब प्रतियोगिता आरंभ हुई, तो मोनाल स्कूल के बच्चों ने भारत माता की जय के नारों से प्रतिभागियों में खूब जोश भरा। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए नादौन का रामलीला ग्राउंड सुंदर ढंग से सजाया गया है। रविवार को चैंपियनशिप के समापन अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। शनिवार को दोपहर बाद के सत्र में प्रतिभागी टीमों ने ब्यास नदी में प्रैक्टिस की। चैंपियनशिप के अंतिम दिन 5 नवंबर को सुबह 8:30 बजे पुरुषों की मैराथन स्पर्धा आयोजित की जाएगी। दोपहर बाद लगभग 2 बजे समापन समारोह आरंभ होगा, जिसमें उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित करेंगे।
Breakng
- विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
- डाक्टर भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए पर उन के योगदान पर प्रकाश डाला गया।
- मैसर्ज ए.जे. इन्फ्रास्ट्रक्चर, कालाअम्ब में भरे जायंगे 34 पद
- आईआईएम को दी लैंड शॉर्ट फाॅल सरकार के लिए बनी आफत
- चूड़धार चोटी पर पहली बार लैंडिंग हुआ हेलीकॉप्टर
- रेणुका मेले में उद्योग विभाग की प्रदर्शनी रही प्रथम
Friday, December 1