सोलन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)लघु उद्योग भारती की हिमाचल इकाई का पुनर्गठन व प्रदेश स्तरीय परिवार मिलन समारोह बद्दी में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद धूमल, राष्ट्रीय सचिव एंव हिमाचल प्रभारी डा. बिक्रम बिंदल की अगवाई में हिमाचल इकाई का पुनर्गठन किया गया। नालागढ़ के उद्यमी हरबंस पटियाल को दोबारा लघु उद्योग भारती का प्रदेशााध्यक्ष व संजीव शर्मा को प्रदेश महासचिव की कमान सौंपी गई। जबकि अखिल मोहन कोषाध्यक्ष होंगे, ओम शर्मा को सोशल मीडिया की कमान व विजय को लघु उद्योग भारती का प्रदेश मीडिया प्रभारी चुना गया। हरबंस पटियाल ने कहा कि हिमाचल में सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा। इस अवसर पर लाला रूप नारायण व एमपी शर्मा को पैटर्न, जबकि उत्पाद समूहों के अध्यक्षो में चमन गोयल को फूड एंड बेवरेज, विनोद खन्ना को टैक्सटाइल एंव गार्मेंट, हंसानंद झा को कंस्ट्रक्शन प्रोडक्ट, अभिलाष रांगरा को पॉलिमर प्लास्टिक, सुरेंद्र जैन को पैकेजिंग, एनपी कौशिक को ऑटोमोटिव, सतीश सेठी को इलैक्ट्रॉनिक, पीयूष शर्मा को कम्प्यूटर हार्डवेयर, सुनील धमीजा को स्टील फर्नीचर उत्पाद समूह का अध्यक्ष चुना गया।
Breakng
- राजस्व संबंधी लंबित मामलों का शीघ्र करे निपटारा-सुमित खिमटा
- नाथपा झाकड़ी हाइडो पावर स्टेशन ने अपने डिजाइन उर्जा उत्पादन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
- चूड़धार यात्रा पर लगा प्रतिबंध मन्दिर के कपाट भी हुए बन्द
- दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरा तीन लोग घायल
- ढली नए बस स्टैंड के उद्घाटन के बाद अब ढली में एचआरटीसी की बसों की मुरम्मत को लेकर हाईटैक वर्कशॉप बनेगी: अग्निहोत्री
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तकलेच में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
Tuesday, December 3