सोलन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)लघु उद्योग भारती की हिमाचल इकाई का पुनर्गठन व प्रदेश स्तरीय परिवार मिलन समारोह बद्दी में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद धूमल, राष्ट्रीय सचिव एंव हिमाचल प्रभारी डा. बिक्रम बिंदल की अगवाई में हिमाचल इकाई का पुनर्गठन किया गया। नालागढ़ के उद्यमी हरबंस पटियाल को दोबारा लघु उद्योग भारती का प्रदेशााध्यक्ष व संजीव शर्मा को प्रदेश महासचिव की कमान सौंपी गई। जबकि अखिल मोहन कोषाध्यक्ष होंगे, ओम शर्मा को सोशल मीडिया की कमान व विजय को लघु उद्योग भारती का प्रदेश मीडिया प्रभारी चुना गया। हरबंस पटियाल ने कहा कि हिमाचल में सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा। इस अवसर पर लाला रूप नारायण व एमपी शर्मा को पैटर्न, जबकि उत्पाद समूहों के अध्यक्षो में चमन गोयल को फूड एंड बेवरेज, विनोद खन्ना को टैक्सटाइल एंव गार्मेंट, हंसानंद झा को कंस्ट्रक्शन प्रोडक्ट, अभिलाष रांगरा को पॉलिमर प्लास्टिक, सुरेंद्र जैन को पैकेजिंग, एनपी कौशिक को ऑटोमोटिव, सतीश सेठी को इलैक्ट्रॉनिक, पीयूष शर्मा को कम्प्यूटर हार्डवेयर, सुनील धमीजा को स्टील फर्नीचर उत्पाद समूह का अध्यक्ष चुना गया।
Breakng
- विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
- डाक्टर भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए पर उन के योगदान पर प्रकाश डाला गया।
- मैसर्ज ए.जे. इन्फ्रास्ट्रक्चर, कालाअम्ब में भरे जायंगे 34 पद
- आईआईएम को दी लैंड शॉर्ट फाॅल सरकार के लिए बनी आफत
- चूड़धार चोटी पर पहली बार लैंडिंग हुआ हेलीकॉप्टर
- रेणुका मेले में उद्योग विभाग की प्रदर्शनी रही प्रथम
Friday, December 1