सोलन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)लघु उद्योग भारती की हिमाचल इकाई का पुनर्गठन व प्रदेश स्तरीय परिवार मिलन समारोह बद्दी में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद धूमल, राष्ट्रीय सचिव एंव हिमाचल प्रभारी डा. बिक्रम बिंदल की अगवाई में हिमाचल इकाई का पुनर्गठन किया गया। नालागढ़ के उद्यमी हरबंस पटियाल को दोबारा लघु उद्योग भारती का प्रदेशााध्यक्ष व संजीव शर्मा को प्रदेश महासचिव की कमान सौंपी गई। जबकि अखिल मोहन कोषाध्यक्ष होंगे, ओम शर्मा को सोशल मीडिया की कमान व विजय को लघु उद्योग भारती का प्रदेश मीडिया प्रभारी चुना गया। हरबंस पटियाल ने कहा कि हिमाचल में सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा। इस अवसर पर लाला रूप नारायण व एमपी शर्मा को पैटर्न, जबकि उत्पाद समूहों के अध्यक्षो में चमन गोयल को फूड एंड बेवरेज, विनोद खन्ना को टैक्सटाइल एंव गार्मेंट, हंसानंद झा को कंस्ट्रक्शन प्रोडक्ट, अभिलाष रांगरा को पॉलिमर प्लास्टिक, सुरेंद्र जैन को पैकेजिंग, एनपी कौशिक को ऑटोमोटिव, सतीश सेठी को इलैक्ट्रॉनिक, पीयूष शर्मा को कम्प्यूटर हार्डवेयर, सुनील धमीजा को स्टील फर्नीचर उत्पाद समूह का अध्यक्ष चुना गया।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5