नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):– राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो द्वारा 30 अक्टूबर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन करवाया गया। इस आयोजन के तहत इस बार कार्यक्रम का विषय ‘भ्रष्टाचार का विरोध करें’ रखा गया था। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत प्रदेश के समस्त ब्यूरो, जिला इकाईयों द्वारा विभिन्न गतिविधि, प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई।जिसके तहत स्कूली छात्रों के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। यही नहीं जिला इकाइयों के द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत स्कूली छात्रों की रैली, पंपलेट वितरण, शिकायत निवान शिविर तथा भ्रष्टाचार से कैसे लड़ा जाए इसके बारे में भी जागरूक किया गया।4 नवंबर को सतर्कता मुख्यालय शिमला में आयोजित हुए पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता रहे संस्थाओं के बच्चों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें स्कूलों की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सिरमौर के नाहन स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की जमा एक की छात्र तानिया महिंद्रा पूरे प्रदेश भर में प्रथम रही है।वहीं दूसरे स्थान पर द सेटेनरी स्कूल ऊना की मनीषा को दूसरा तथा इसी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का की कनिष्क धीमान को तीसरा पुरस्कार मिला है। पोस्टर मेकिंग कॉलेज स्तर की प्रतियोगिता में भी सिरमौर ने ही बाजी मारी है। इस प्रतियोगिता में पहला स्थान हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट काला अंब के करण कुमार ने, दूसरा स्थान बिलासपुर जिला के घुमारवीं बणी की अंजली ठाकुर तथा तीसरा स्थान ऊना के महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय की अनामिका ने लिया है।निबंध लेखन में हमीरपुर के अन्वेषिका शर्मा जोकि हिम अकादमी की छात्रा है उसने प्रथम स्थान सुंदर नगर पॉलिटेक्निकल कॉलेज के मनीष कुमार ने दूसरा तथा बॉयज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन के दलजीत सिंह ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया है। जानकारी के अनुसार, नारा लेखन (नागरिक) प्रतियोगिता में पहला स्थान मंडी के भूषण शर्मा, दूसरा स्थान ऊना के दक्ष सरवाल तथा तीसरा पुरस्कार इसी जिला की लक्ष्मी देवी गांव पंडोगा निवासी ने प्राप्त किया है।इन सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति हिमांशु मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतवंत अटवाल तथा विजिलेंस एसपी अंजुम आरा के द्वारा सम्मानित भी किया गया। यहां यह भी बता दे कि ब्यूरो के द्वारा इन हाउस प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था। जिसमें नाहन इकाई को प्रथम स्थान तथा धर्मशाला को सर्वश्रेष्ठ फील्ड इकाई घोषित किया गया।इसके अलावा धर्मशाला के उप निरीक्षक प्रताप चंद को सर्वश्रेष्ठ अन्वेषण अधिकारी आंका गया तथा ऊना के उप निरीक्षक जसबीर चंद को सर्वश्रेष्ठ डिटेक्शन ऑफिसर घोषित किया गया। इस मौके पर विजेताओं को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचारी रोधी ब्यूरो सतवंत अटवाल ने बधाई दी।वहीं विजिलेंस विभाग के सम्मानित हुए कर्मचारी और अधिकारियों को औरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत भी बताया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को भ्रष्टाचार के दुष्परिणाम से अवगत कराना होता है तथा राष्ट्र के समर्पण की भावना के साथ देश को उन्नति के शिखर पर ले जाना होता है।उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश का सतर्कता ब्यूरो बेहतर कार्य कर रहा है जिसके लिए समस्त अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र भी हैं। वहीँ नाहन के प्रदीप महिंद्रा उर्फ बिट्टू भाई की बेटी के द्वारा स्कूल स्तर पर राज्य का पहला पुरस्कार जीतने पर पूरे घर में उत्सव जैसा माहौल था। बता दें कि तानिया गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स नाहन की छात्रा है। उसकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन ने भी बधाई दी है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10