नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- अवनीत लांबा ने 44 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल का औचक निरिक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाक़ात भी की।भगानी पंचायत मे उत्तराखंड से जोड़ने वाले पुल 44 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हो गया है। बता दे कि पावंटा साहिब की भगानी पंचायत से मार्ग को जोड़ने वाले पुल के निरीक्षण को लेकर कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा आम जनता के बीच पहुंचे।इस दौरान कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा ने कहा कि जनता की परेशानी को दूर करने के लिए जो भी महत्व पूर्ण कदम हैं उठाये जाएंगे।उन्होंने बताया की ये मार्ग जो हिमाचल के अंतर्गत आता है,जिसमें कुछ लोगो की निजी भूमि आने की वजह से जो कार्य पूरा नही हो पा रहा है। लांबा ने बताया की सभी लोगों को उनका हक अधिकार दिलाया जाएगा। इस मौके पर अब्दुल सत्तार, जस्मेर लंबरदार, अतर सिंह, भूपिंदर सिंह बाम, शेर मोहमद उपस्थित रहे।
Breakng
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
Monday, July 7