नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर स्थित कुल्हाल के समीप नहर में पांवटा के डॉक्टर का शव पड़ा हुआ मिला है। मृतक की पहचान अनिल भट्ट (67) पुत्र जेएन भट्ट निवासी 24/2 बद्रीपुर, पांवटा साहिब के तौर पर हुई है।हालाँकि चिकित्सक की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में आगामी कार्यवाही भी शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक, कुल्हाल के समीप नहर में पॉवर हाउस के कर्मचारियों ने उक्त व्यक्ति का शव देखा। जिसके बाद उत्तराखंड के विकास नगर से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला गया।पुलिस को मृतक के पास से उसका मोबाइल मिला। जिसके बाद मृतक के बेटे पियूष से बात करके उसकी शिनाख्त की गई। बता दें व्यक्ति काफी समय से जामनीवाला रोड पर निजी क्लिनिक चला रहे थे।
Breakng
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
Monday, July 7