नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- पिछले तीन महीने से हिमाचल प्रदेश में एसआईटी द्वारा क्रिप्टो करंसी में जांच तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब लोग धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। पच्छाद उपमंडल के सराहां क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक विद्या प्रकाश ने पुलिस थाना में डेढ़ करोड़ रुपए डूबने की शिकायत दर्ज करवाई है।पुलिस थाना पच्छाद को दिए अपनी शिकायत में भूतपूर्व सैनिक विद्या प्रकाश ने बताया कि उसके डेढ़ करोड़ रुपये हेमराज में क्रिप्टो करंसी में निवेश करवाए थे। जिसने दो साल में राशि को दुगना करने का आश्वासन दिया। जिला सिरमौर में अब तक 2 करोड़ से अधिक की शिकायतें जिला सिरमौर की विभिन्न थानों में लोगों द्वारा दर्ज करवाई जा चुकी है।अभी भी कुछ और लोग हैं कि लोकलाज के मारे क्रिप्टोकरंसी में लगाए हुए लाखों रुपए की जानकारी नहीं दे रहे हैं। भूतपूर्व सैनिक विद्या प्रकाश ने जिस हेमराज के खिलाफ शिकायत दी है, उसे हाल ही में एसआईटी धर्मशाला की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।इससे पहले जिला सिरमौर के ददाहु, पांवटा साहिब, नाहन, शिलाई और सतोन के करीब चार दर्जन लोगों ने क्रिप्टोकरंसी में करीब 60 लाख रुपए डूबने की शिकायत पुलिस अधीक्षक सिरमौर को दी थी। इस शिकायत को पुलिस अधीक्षक में एसआईटी धर्मशाला को आगामी कार्यवाही के लिए भेज दिया था।अब पुलिस थाना पच्छाद में आई शिकायत को भी एसआईटी धर्मशाला को भेज दिया गया है। उधर, डीएसपी राजगढ़ अरुण कुमार मोदी ने बताया कि पुलिस थाना पच्छाद में भूतपूर्व सैनिक विद्या प्रकाश ने डेढ़ करोड़ रुपए हेमराज के द्वारा निवेश करवाए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है। यह क्रिप्टोकरंसी से जुड़ा मामला है, जिसे की आगामी कार्यवाही के लिए एसआईटी धर्मशाला को भेज दिया गया है।
Breakng
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
Monday, July 7