शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)दिवाली के लिए अग्निशमन विभाग के जवान 12-12 घंटों की शिफ्ट में ड्यूटी देंगे। प्रदेश भर में आग की घटनाओं से निपटने के लिए करीब एक हजार 600 फायर अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा आग की घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने प्रदेश भर में करीब 241 गाडिय़ां लगाई हैं।प्रदेश में आपदाओं से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से तैयार है। विभाग की ओर गाडिय़ों के अलावा शिमला शहर में लगाए गए हाईड्रेंट भी लगाए हैं। विभाग की ओर से आग पर काबू पाने के लिए पर्याप्त मात्र में पानी का स्टॉक भी उपलब्ध किया गया है। प्रदेश भर में अग्निशमन विभाग के 22 फायर स्टेशन और 13 सब फायर स्टेशन बनाए गए हैं। इसके अलावा अग्निशमन विभाग की 45 चौकियां भी बनाई गई हैं। शिमला में आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए 17 गाडिय़ां डियूटी पर लगाई हैं। शिमला के संजौली, बालूगंज और लक्कड़ बाजार के पास आई सकेटिंग रिंक में भी पटाखों के स्टाल के पास फयार ब्रिगेड के जवान तैनात किए गए हैं।दिवाली के लिए प्रदेशभर में डियूटी पर तैनात किए गए एक हजार 600 फायर कर्मियों की पुष्टि अग्निशमन विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेश कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अग्निशमन विभाग के 22 फायर स्टेशन और 13 सब स्टेशन और 45 चौकियां बनाई गई हैं। महेश कुमार शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए विभाग की ओर से 241 छोटे और बड़े वाहन भी डियूटी पर लगाए गए हैं। चीफ फायर आफिसर महेश कुमार शर्मा ने कहा कि 12-12 घंटे की शिफ्ट में जवान डयूटी पर तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग संटेर के भी 40 कर्मचारी दीवाली के लिए तैनात किए जाएंगे।
Breakng
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
Monday, July 7