शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)शिमला के साथ लगते पटगेहर में देर रात एक जेसीबी मशीन गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि ऑपरेटर/चालक प्रेम चंद गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल का चालक को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है। मृतक की पहचान बंटी ठाकुर 25 निवासी करसोग के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को जेसीबी मशीन से पटगेहर में लिंक रोड बनाने का काम चल रहा था। इस दौरान जेसीबी ऑपरेटर ने मशीन ने नियंत्रण खोया।इससे जेसीबी दुर्घटाग्रस्त हो गई और करीब 150 फीट गहरी खाई में जा रही। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को घायलों का रेस्कयू कर सडक़ पर पहुंचाया और उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया। आईजीएमसी में डाक्टरों ने बंटी ठाकुर को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रेम चंद पुत्र साजू राम निवासी मसोग सुंदरनगर मंडी के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई है। चालक की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। उधर, एएसपी सुनील नेगी का कहना है कि पुलिस थाना ढली के पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी ने कहा कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Wednesday, May 14