शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)शिमला के साथ लगते पटगेहर में देर रात एक जेसीबी मशीन गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि ऑपरेटर/चालक प्रेम चंद गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल का चालक को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है। मृतक की पहचान बंटी ठाकुर 25 निवासी करसोग के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को जेसीबी मशीन से पटगेहर में लिंक रोड बनाने का काम चल रहा था। इस दौरान जेसीबी ऑपरेटर ने मशीन ने नियंत्रण खोया।इससे जेसीबी दुर्घटाग्रस्त हो गई और करीब 150 फीट गहरी खाई में जा रही। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को घायलों का रेस्कयू कर सडक़ पर पहुंचाया और उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया। आईजीएमसी में डाक्टरों ने बंटी ठाकुर को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रेम चंद पुत्र साजू राम निवासी मसोग सुंदरनगर मंडी के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई है। चालक की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। उधर, एएसपी सुनील नेगी का कहना है कि पुलिस थाना ढली के पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी ने कहा कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Thursday, July 3