नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) 22 नवम्बर से 27 नवम्बर 2023 तक आयोजित किये जा रहे अंतराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में मांस मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
जिला दंडाधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने यहां जारी एक आदेश में कहा गया है कि
मेला क्षेत्र रेणुका जी एवं गिरि नदी के दायें हिस्से में ददाहू की तरफ, गिरि नदी में पार्किंग स्थल, गिरि पुल से संगड़ाह की तरफ तथा ददाहू से नाहन की ओर मेले के दौरान किसी भी प्रकार की मांस व मछली विक्रय की दुकानें नहीं लगेंगी तथा उपरोक्त क्षेत्रों में मांस व मछली की बिक्री पर कथित मेला अवधि के दौरान पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।
इसके अतिरिक्त, मेले के दौरान गिरि नदी पर बने पुराने हैलीपैड के नीचे की तरफ 70 मीटर तक मांस मछली इत्यादि की बिक्री के लिए स्थान अस्थाई रूप से चिन्हित किया जाता है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5