शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)नेरवा बाजार में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा फल, सब्जी एवं मीट विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरिक्षण किया गया। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले चौपाल के निरीक्षक आतिश ठाकुर द्वारा नायब तहसीलदार नेरवा श्याम ठाकुर एवं पुलिस की उपस्थिति में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान फल एवं सब्जी विक्रेताओं तथा मीट विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें आवश्यक हिदायतें भी जारी की गई। इस विभागीय कार्रवाई में फल सब्जी विक्रेताओं से सात हजार एक सौ दस रुपए मूल्य के हलकी गुणवत्ता अथवा सड़े-गले 151 किलो फल व सब्जिया ज़ब्त की गई।इस मौके पर दुकानदारों द्वारा दुकानों में रेट लिस्ट न लगाए जाने पर भी कार्रवाई की गई। आतिश ठाकुर ने बताया कि सभी मामलों को आगामी करवाई के लिए एसडीएम कार्यालय चौपाल को प्रेषित कर दिया गया है। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों, विशेष कर सब्जी विक्रेताओं को एचपी मार्किंग एंड डिस्प्ले 1977 के तहत पांच चेतावनियां भी जारी करते हुए अपनी दुकानों में रोजाना नई रेट लिस्ट डिस्प्ले करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि उपमंडल चौपाल और कुपवी के विभिन्न बाजारों में इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी तथा जो भी नियमों की अवहेलना करता हुआ पाया गया, उसके खिलाफ विभागीय नियमों के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा की गई इस कारवाई से फल, सब्ज़ी एवं मीट विक्रेताओं में हडक़ंप मच गया।
Breakng
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
Tuesday, July 8