शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)नेरवा बाजार में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा फल, सब्जी एवं मीट विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरिक्षण किया गया। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले चौपाल के निरीक्षक आतिश ठाकुर द्वारा नायब तहसीलदार नेरवा श्याम ठाकुर एवं पुलिस की उपस्थिति में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान फल एवं सब्जी विक्रेताओं तथा मीट विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें आवश्यक हिदायतें भी जारी की गई। इस विभागीय कार्रवाई में फल सब्जी विक्रेताओं से सात हजार एक सौ दस रुपए मूल्य के हलकी गुणवत्ता अथवा सड़े-गले 151 किलो फल व सब्जिया ज़ब्त की गई।इस मौके पर दुकानदारों द्वारा दुकानों में रेट लिस्ट न लगाए जाने पर भी कार्रवाई की गई। आतिश ठाकुर ने बताया कि सभी मामलों को आगामी करवाई के लिए एसडीएम कार्यालय चौपाल को प्रेषित कर दिया गया है। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों, विशेष कर सब्जी विक्रेताओं को एचपी मार्किंग एंड डिस्प्ले 1977 के तहत पांच चेतावनियां भी जारी करते हुए अपनी दुकानों में रोजाना नई रेट लिस्ट डिस्प्ले करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि उपमंडल चौपाल और कुपवी के विभिन्न बाजारों में इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी तथा जो भी नियमों की अवहेलना करता हुआ पाया गया, उसके खिलाफ विभागीय नियमों के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा की गई इस कारवाई से फल, सब्ज़ी एवं मीट विक्रेताओं में हडक़ंप मच गया।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Wednesday, May 14